सावन के अंतिम सोमवार शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ ,दर्शन व जलाभिषेक के लिए लगी लंबी लाइन

सावन के अंतिम सोमवार शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ ,दर्शन व जलाभिषेक के लिए लगी लंबी लाइन

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।कस्बे में सावन महीने के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी। भक्तों ने शिव का जलाभिषेक कर पूजा की।
सोमवार को शिवालयों में बडी संख्या में शिवभक्त दर्शन को पहुंचे। शिवलिंग पर पूजा अर्चना करके जलाभिषेक, धतूरा, नीले फूल, बेल पत्र, बेल अर्पण किए। सबसे प्राचीन मंदिर बाबा काले सिंह मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी रही। बम-बम भोले के जयकारों की गूंज बनी रही। 

पुजारी अनिल गौनियाल ने बताया कि सावन का महीना इस बार पुरुषोत्तम माह बढ़ने के कारण 59 दिनों का हुआ है। इसलिए सावन माह में आठ सोमवार पड़े हैं। साल 2023 में सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हुआ था। सावन इस साल 31 अगस्त तक रहेगा। आज सावन का अंतिम सोमवार होने के कारण सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ है।