शहीदें आजम भगतसिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

शहीदें आजम भगतसिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

बहसूमा। रामराज में स्थित गुरुद्वारे  में शहीदें आजम भगतसिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर भगतसिंह की प्रतिमा को तिरंगे गुब्बारों व तिरंगी झंडियों से भव्य रूप से सजाया गया था।शहीदे आजम भगतसिंह की  प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए गए।इस दौरान सभी लोगों ने युवा क्रांतिकारी भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए क्रांतिकारी भगत सिंह को याद किया।इस अवसर पर सरदार हरविंदर सिंह गुरेटा ने भगतसिंह के जीवन पर आधारित गीत प्रस्तुत किया।वही उन्होंने बताया कि देश को आजाद करवाने के लिए भगतसिंह ने युवावस्था में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे जो कि युवाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।बता दें कि रामराज में स्थित गुरुद्वारे में शहीदे आजम भगतसिंह का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान लोगों ने देश के सपूत को याद किया और उनके रास्ते पर चलकर देश सेवा का संकल्प लिया।इस अवसर पर सरदार हरविंदर सिंह गुरेटा,गुरजंट सिंह, जसप्रीत सिंह,जीवन सिंह, इंद्रजीत सिंह,परगट सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।