महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में "कर लो सफलता मुठ्ठी में" कार्यक्रम का आयोजन।
मवाना : महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में दैनिक जागरण के तत्वधान में जिलेट गार्ड की "कर लो सफलता मुठ्ठी में " और "गार्नियर कलर नेचुरल कंपनी" दवारा छात्र-छात्रों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राएं अपने व्यक्तित्व को आकर्षित और प्रभावी किस तरह बनाएं इसके लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
गार्नियर ओर जिलेट गार्ड के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार और जिलेट-गार्ड कम्पनी की ओर से क्षेत्र कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप यादव ने छात्र- छात्राओं को व्यक्तिगत विकास और जीवनशैली को कैसे सुधारे इसके लिए प्रेरणादायक वक्तव्य दिया। इसके अलावा गार्नियर कंपनी की ओर प्रवीण कुमार और उनकी टीम ने छात्राओं को बालों की देखभाल साथ ही कलर के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
कॉलेज निदेशक डॉ० मोहित यादव ने दैनिक जागरण के तत्वधान हुए इस कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए कहा की, जीवन में आपका व्यक्तित्व, आपकी जीवनशैली और आपका व्यवहार बहुत महत्वपूर्ण है, उन्होंने कार्यक्रम में आए सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार, उप-रजिस्ट्रार पवन शर्मा ने कार्यक्रम को छात्र- छात्रों के लिए महत्वपूर्ण बताया और कार्य्रकम टीम के सभी सदस्यों का कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में दोनों कंपनी ओर से मोहिनी,मोनिका,निशा,सरिता,सोनू, सोनी, अरुण, सुमित आदि मौजूद रहे।