अधिवक्ता पर हुई मारपीट प्रकरण में ग्राम पंचायत झाड़ा का के गांव डांडी में हुई महापंचायत।

ब्यूरो इसरार अंसारी
मवाना । विगत दिनों मवाना तहसील में कार्य अधिवक्ता के साथ मारपीट प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है इसी के चलते शुक्रवार को हस्तिनापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत झडाका के गाव डांडी में चौहान क्षत्रिय कल्याण महासभा के के अध्यक्ष ठाकुर जयपाल सिंह के नेतृत्व में एक महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में वक्ताओं ने अपने संबोधन में चौहान समाज को संगठित एक सूत्री करण और एकजुटता मैं रहने के लिए आह्वान किया गया। आरोप है कि विगत दिनों मवाना तहसील में कार्यरत एडवोकेट रविंद्र चौहान को कुछ मौजूदा प्रशासनिक अधिकारी सचिव एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा 10 दिसंबर को खंड विकास कार्यालय के आवास में रात्रि 7: 30 बुलाकर कमरे में बंद कर हथियारबंद व्यक्तियों के द्वारा गंभीर रूप से वकील रविंद्र को मारपीट की गई और जान से मारने पूर्ण प्रयास किया गया। आरोप है कि सफेदपोश सत्ताधारी नेता एवं आला अधिकारियों के दबाव में पुलिस ने कार्रवाई दो दिन बाद की जिसमें नामजद आरोपी पर लगाई गई धाराओं को कम कर चालान किया आरोपित सचिव की जमानत बाहर से बाहर हो गई। इसी प्रकरण को लेकर चौहान समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। सभा कार्यक्रम में उपस्थित चौहान छत्रिय कल्याण महासभा के अध्यक्ष ठाकुर जयपाल सिंह, उपाध्यक्ष बाबूराम चौहान नंगली गजरौला, विजय सिंह उपाध्यक्ष हस्तिनापुर ,हरेंद्र चौहान क्षेत्रीय अध्यक्ष तारापुर, राजू चौहान बस्तोरा क्षेत्रीय अध्यक्ष, राजेंद्र चौहान पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष बस्तोरा, भूपेंद्र सिंह ग्राम प्रधान हुसैनपुर ,बबलू चौहान पूर्व प्रधान नंगली गजरौला ,समस्त चौहान क्षत्रिय कल्याण महासभा के पद अधिकारी एवं अन्य ग्रामीण व्यक्ति उपस्थित रहे।