जयंत चौधरी को कौशल विकास के साथ ही शिक्षा मंत्रालय मिलने पर जताई खुशी

जयंत चौधरी को कौशल विकास के साथ ही शिक्षा मंत्रालय मिलने पर जताई खुशी

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली।जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को हुए कार्यक्रम मे जयंत चौधरी को कौशल विकास मंत्रालय के साथ ही शिक्षा राज्यमंत्री का प्रभार मिलने पर स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। 

कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक व वरिष्ठ रालोद नेता डा अनिल आर्य ने कहा कि, केंद्र में रालोद अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के मंत्री बनने से क्षेत्र सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश का विकास होगा। साथ ही देश के युवाओं को भी कौशल विकास व शिक्षा के क्षेत्र में नई राह मिलेगी। डॉ अनिल आर्य ने प्रधानमंत्री मोदी सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निदेशक डा सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डा राजीव खोखर, सचिन तोमर, चंद्रवीर सिंह, सौरभ जैन, जोगराज, ओमपाल, अमित सोलंकी, बिलाल खान आदि मौजूद रहे।