दिल्ली वाले बाबा की सिद्ध पीठ माँ दुर्गा मंदिर में यज्ञ ,आहुति देकर की गई मानव कल्याण की कामना

संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली। क्षेत्र के चंदायन गांव स्थित दिल्ली वाले बाबा प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी पर यज्ञ का आयोजन हुआ ,जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति देकर मानव कल्याण की कामना की।
मंदिर परिसर में पं पवन द्विवेदी के निर्देशन में मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हुआ। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा, शिव परिवार, भक्त हनुमान व दिल्ली वाले बाबा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर संस्थापक अशोक पाल, लख्मीचंद पाल, अंशल पाल, मा प्रमोद कुमार, विपिन पाल, अमृत पाल, सुधीर कसाना, ईश्वर सिंह, रामकिशन, अमन गुप्ता, सुरेंद्र भगत,सोमदत्त पाल, मोहर सिंह प्रधान, राकेश पाल, विभोर, गुड्डू पाल आदि मौजूद रहे।