झोलाछाप डाक्टर का क्लीनिक सील, रिपोर्ट दर्ज , जांच टीम देख शटर डाल भागे कई अवैध क्लीनिक संचालक

झोलाछाप डाक्टर का क्लीनिक सील, रिपोर्ट दर्ज , जांच टीम देख शटर डाल भागे कई अवैध क्लीनिक संचालक

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को रटौल में झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया , जहां एक कथित चिकित्सक के क्लीनिक पर एक्सपायरी दवा भी मिली।वह अपनी डिग्री रजिस्ट्रेशन भी नही दिखा सका। जांच टीम द्वारा उसका क्लीनिक सील कर कोतवाली में एफआईआर करा दी गई। वहीं टीम आने की सूचना पर कई झोलाछाप शटर डालकर फरार हो गए।

सीएचसी अधीक्षक डिप्टी सीएमओ डा मसूद अनवर के नेतृत्व में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मय पुलिस फोर्स रटौल में झोला छाप कथित चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाया ,इसमें एक कथित चिकित्सक के क्लीनिक पर बडी मात्रा में एक्पायरी दवा मिली। वह अपनी डिग्री व रजिस्ट्रेशन भी नही दिखा सका। इस पर तत्काल उसके क्लीनिक सील कर दिया गया। उसके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर कराई गई। अभियान की सूचना पर अधिकांश झोलाछाप दुकान बंद कर फरार हो गए। 

डा मसूद अनवर ने बताया कि रटौल में बडी संख्या में झोलाछाप चिकित्सक होने की शिकायत मिल रही थी। ये कथित चिकित्सक मरीजों को गलत दवाइयां देकर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करते हैं, इनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा तथा कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।