बिजनौर अधिवेशन में शिक्षा पद्म सम्मान से अलंकृत हुए कोणार्क विद्यापीठ के प्रधानाचार्य

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कोणार्क विद्यापीठ के प्रधानाचार्य को ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसोसिएशन ने शिक्षा पद्म सम्मान से सम्मानित किया है। स्कूल स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्यों ने उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए कार्यों के प्रति मिले सम्मान पर हर्ष जताया।
बिजनौर के रूट्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में आयोजित सम्मान समारोह में कस्बे की शिक्षण संस्था कोणार्क विद्यापीठ के प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी को ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवदीप भारद्वाज व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शेखर अवस्थी ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें शिक्षा पद्म सम्मान से अलंकृत किया गया। सोमवार को कोणार्क विद्यापीठ के प्रबंधक देवेन्द्र धामा समेत स्टाफ ने उनको सम्मान मिलने पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
इस दौरान उप प्रबंधक अंकित धामा, रामचंद्र शर्मा, शक्ति राजदान, नरेश कुमार, मेघा धामा, सुमन, सविता शर्मा, शालु जैन, मोनिका कौशिक, नलिनी शर्मा, शालिनी शर्मा, विचित्र मणि त्यागी, अंशु तोमर, रुचिका यादव, बिशप शर्मा आदि मौजूद रहे।