कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन उच्च प्राथमिक विद्यालय आर्य पुरी कैराना देहात शामली के आस पास श्रमदान कर साफ सफाई की। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन कर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा अमर शहीदों के राष्ट्र निर्माण पर योगदान पर चर्चा कर प्रेरणा ग्रहण कर राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया। शिविर के द्वितीय सत्र में बौद्धिक सत्र के अन्तर्गत मुख्य अतिथि संजय राणा, ट्रैफिक इंचार्ज, जनपद शामली ने छात्र-छात्राओं को मोटर व्हेकिल एक्ट, ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक मार्किंग, ड्राइविंग लाइसेंस, पैदल यात्रियों हेतु नियमों तथा यातायात संबंधी नियमों तथा सुरक्षा उपायों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बिना हेलमेट बाइक चलाने, बिना सीट बेल्ट के कार चलाने तथा ड्राइविंग करते हुए मोबाइल फोन का उपयोग करने के दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक किया तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण कराई। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की पूर्व एवम् कर्मठ स्वंयसेवी सुष्मिता ने छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग कर कम्युनिटी सेवा संबंधी उनकी प्रश्नों एवम् जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा कम्युनिटी सेवा के संबंध में वर्तमान स्वयंसेवियों से अपने अनुभव साझा किए। राष्ट्रगान के पश्चात शिविर के तीसरे दिन का समापन हो गया। शिविर के तीसरे दिन की व्यवस्था में डॉ भीमराव आंबेडकर टोली के नायक मो हसन, सह नायिका सलोनी तथा सदस्यों शालू, स्वाति, शिवानी, ननिता, मोनिका, रुबीना तथा महाविद्यालय के कर्मचारी मसीचरण का महत्वपूर्ण एवम् सक्रिय योगदान रहा।