महावीर स्टडी स्टेट सेकेंडरी कॉलेज में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का हुआ आयोजन

महराजगंज रायबरेली। कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मे बच्चों का वृहद स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का विद्यालय प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह डॉक्टर एमपी सिंह प्रधानाचार्य कमल बाजपेई एवं डॉक्टरों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। ऊर्जावान सीएमएस डॉ राधाकृष्णन श्रेष्ठ डॉक्टर एमपी सिंह, डॉ सुरेश सिंह के सौजय से डॉक्टर शमीमा खान डॉ अनूज सिंह, डॉ वंदना यादव राज कुमार, फार्मासिस्ट इबरार अहमद, विमलेश रामावती तथा सीमा के सहयोग से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बताते चलें बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित उपयोगी दवाई दी गई फिजिकल अध्यापक विवेक सिंह ने बच्चों की लंबाई तथा वजन किया सभी बच्चों का हेल्थ कार्ड अध्यापक द्वारा डॉक्टर के सहयोग से बनाया गया।विद्यालय प्रबंधक अवधेश सिंह ने सभी को प्रतीक चिन्ह तथा उपहार देकर सम्मानित किया प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने पढ़ाई के साथ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण ठीक रहे इसलिए स्वास्थ्य परीक्षण को बहुत ही उपयोगी बताया। प्रधानाचार्य सभी डॉक्टरों का बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं उन्हें उपयोगी दवाइयां वितरित करने तथा पूर्वपयोगी तथा एहतियात की जानकारी देने हेतु धन्यवाद दिया।समस्त अध्यापकों एवं स्टॉप के स्वास्थ्य परीक्षण में अपना योगदान दिया। आधार कार्ड शालिनी सिंह ने बच्चों एवं डॉक्टरों के साथ उपस्थित रहकर मेडिकल कैंप को सुचारू रूप से संपन्न कराया। उपस्थित सभी लोगों का प्रधानाचार्य श्री बाजपेई ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉक्टरस विद्यालय के अध्यापक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।