बंटाई पर खेती करने वाले किसान की हत्या, खेत में अर्धनग्न हालत में मिला शव

बागपत | बिनौली थाना क्षेत्र के फतेहपुर पुट्ठी गाँव के किसान की देर रात खेत में हत्या | पीट पीटकर की गई हत्या | चेहरे पर चोट के निसान | मृतक का शव अर्धनग्न हालत में पडा मिला |
तीस वर्षीय किसान अनुज पुत्र सुभाष गाँव के ही कपिल पुत्र महाबीर के खेत बंटाई पर लेकर अपने परिवार का भरणपोषण करता था | देर रात उसका अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिलने पर गाँव के लोगों में हडकंप मच गया | ग्रामीणों ने बताया कि, अनुज, बड़ा ही मेहनती और सज्जन स्वभाव का था |
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए शुरुआत की ,तो ग्रामीणों ने एसपी के आने की मांग को लेकर विरोध भी जताया, किंतु समझाने पर ग्रामीण मान गए | वहीं तीन मासूम बच्चों के परिवार में जब अनुज की मौत की खबर हुई तो कोहराम मच गया |