किसानों के हितों की उपेक्षा कर रही भाजपा सरकार, गन्ना मूल्य निर्धारण में देरी पूंजीपतियों के दबाव में : अजय कुमार

किसानों के हितों की उपेक्षा कर रही भाजपा सरकार, गन्ना मूल्य निर्धारण में देरी पूंजीपतियों के दबाव में : अजय कुमार

विधायक निधि से बनी रहतना गाँव में सीसी रोड का किया उद्घाटन

संवाददाता राहुल राणा

दोघट | रालोद के किसान संदेश अभियान के तहत सोमबार को रहतना गांव में कार्यकर्ताओं की सभा में वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार को  किसान विरोधी बताया तथा गन्ना मूल्य निर्धारण व आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने की मांग की।

सभा में विधायक डा अजय कुमार ने कहा कि ,भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। विडंबना ये है कि, पेराई सत्र शुरू हुए दो माह से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य तक घोषित नहींं किया है। 

विधायक ने आरोप लगाया कि,निजी मिल मालिकों से सरकार की मिलीभगत के चलते मूल्य घोषित नही किया जा रहा है। करोड़ों रुपए बकाया भुगतान भी निजी मिलें दबाए बैठी हैं। उन्होंने कहा ,रालोद अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत सिंह किसानों के हकों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।  रालोद ने हमेशा किसान, मजदूर व वंचितों के लिए काम किया है।  बेसहारा गौवंश व आवारा पशु फसलों को भारी नुकसान कर किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर कर रहे हैं। सरकार के पास इनको काबू करने का कोई प्लान नहींं है। 

इससे पूर्व डा अजय कुमार ने विद्यायक निधि से बनी सीसी रोड का लोकार्पण किया और कहा कि ,क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है | पप्पू मुखिया के संचालन में हुई सभा में  राजू तोमर सिरसली,  बसन्त तोमर जिला पंचायत सदस्य मोहित मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह कालू राम त्यागी राम फूल प्रधान अंतुरत बृजजीर चौधरी रामकुमार इलम कश्यप करतारा कश्यप रामपाल रामसिहपाल दिनेश शर्मा जयकुमार पाल कवरवीर संजीव विनोदतोमर निशान्त तोमर श्रीनिवास त्यागी यशवीर पंवार आदि मौजूद रहे।