सावन के दूसरे सोमवार को 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक जलाभिषेक।

सावन के दूसरे सोमवार को 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक जलाभिषेक।

-सुबह 2 बजे ही आना शुरू हो गए थे श्रदांजलू।

-सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।


बालैनी।

क्षेत्र के पुरा महादेव गांव स्थित ऐतिहासिक भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम तक 50 हजार से अधिक श्रदालुओं ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक कर परिवार मे सुख शांति की कामना की। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के बाहर और अंदर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।

सावन के दूसरे सोमवार को ऐतिहासिक परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर सुबह 2 बजे से ही श्रद्धालुओं के जयकारो से गूंज उठा सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालुओं का मंदिर पहुँचना शुर हो गया और मंदिर के बहार लंबी लंबी लाइने लगनी शुरू हो गयी।श्रद्धालुओं ने लंबी लंबी लाइनो मे घण्टो इंतेजार करने के बाद भगवान आशुतोष पर भांग,दुध,धतुरा,शहद चढ़ाकर जलाभिषेक किया और मन्नते मांगी। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया कि शाम तक 50 हजार से अधिक

श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक किया। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और सीसीटीवी कैमरो से भी मेले की निगरानी की गई। एएसपी एन पी सिंह और सीओ प्रीता सुबह से ही मंदिर मे मौजूद रहे और लगातार मंदिर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।


तीन महिलाओ के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटनाएं।

बालैनी।

पुरा महादेव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिये आई महिलाओ को इतनी सुरक्षा होने के बाद भी गर्भ गृह मे चेन स्नेचिंग की घटनाओ से भी गुजरना पड़ा। गर्भ गृह मे चोरो ने पूजा निवासी माधवपुरम मेरठ का गले का लॉकेट, रजनी निवासी करावलनगर दिल्ली की चेन और पार्वती निवासी दिल्ली की चेन गले से काट ली। घटना के बाद महिलाए बेसुध नजर आई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की मदद से चोरो को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी

बालैनी।

सावन के दूसरे सोमवार को ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर बम डिस्पोजल दस्ता, पीएससी, आरएएफ भी मौजूद रही जो लगातार भीड़ को संभालती नजर रही वही बम डिस्पोजल दस्ता टीम लगातार मंदिर मे चेकिंग करती नजर आई।

कावंड़ियो का आना भी हुआ शुरू।

बालैनी।

पुरा महादेव मंदिर पर कावंड़ियो के आने की संख्या भी बढ़ती जा रही है सोमवार को एक हजार से अधिक कावंड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर मंदिर पहुँचे और उन्होने मंदिर की परिक्रमा कर भगवान आशुतोष पर हाजिरी जल चढ़ाया और उसके बाद अपने गंतव्य की और निकल गए