सुशासन का बुरा हाल तथाकथित राजनीति पोषित दबंग के आगे प्रशासन भी बौना*

सुशासन का बुरा हाल तथाकथित राजनीति पोषित दबंग के आगे प्रशासन भी बौना*

उन्नाव/ब्यूरो महेंद्र राज

यूं तो योगी सरकार प्रदेश निवासियों को स्वच्छ व निर्भय जीवन देने हेतु वचनबद्ध है पर कुछ तथाकथित राजनीति प्रेरित दबंग योगी सरकार की संपूर्ण कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। बीते दिनों जनपद के बिछिया विकास खंड के ग्राम सराय कटिहार का मामला प्रकाश में आया है सूत्रों के अनुसार तथाकथित राजनीति पोषित दबंग कर रहा है गाँव की सड़क पर कब्जा।मिली जानकारी के अनुसार दबंग के हौसले इतने बुलंद है की उसने ग्राम वासियों के आवागमन हेतु लगाए गए सरकारी खड़ंजे को भी निकाल कर निजी कार्यों में ले लिया है ग्राम वासियों से मिली जानकारी के अनुसार विरोध करने पर दबंग स्वयं को सर्वशक्तिमान बताते हुए किसी से भी ना डरने की बात करता है।पूर्व में भी ग्राम वासी संबंधित थाना क्षेत्र में इस बाबत प्रार्थना पत्र दे चुके हैं,पर जिम्मेदारों का कहना है की इस प्रकरण के लिए प्रधान व जिला प्रशासन जिम्मेदार है। स्थानीय थाने में इस विषय में अपनी असमर्थता प्रकट की है।शायद दबंग के पोषकों का भय?बताते चलें के हर तरफ से आजिज ग्राम वासियों ने मीडिया के माध्यम से अपनी बात शासन तक पहुंचाने का प्रयास किया,तो उक्त दबंग ने कवरेज हेतु गए एक पत्रकार के साथ भी हाथापाई कर जान से मारने की धमकी देते हुऐ जिला प्रशासन को भी अपने आगे बौना बताया ।बीते दिनों पत्रकार पर भी सुलह समझौता का दबाव डाला जाना भी प्रकाश में आया है। ऐसा न करने की एवज में पत्रकार को दी जा रही है फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी।आज ग्राम की करीब आधा दर्जन महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को इस बाबत प्रार्थना पत्र दिया व मीडिया के सामने भी अपना दर्द बयान किया।