महाशिवरात्रि पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

महाशिवरात्रि पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
पीस कमेटी की बैठक मे निर्देशित करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

उन्नाव, 21 फरवरी 2025: महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाली शोभायात्राओं और श्रद्धालुओं को आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों और जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को निर्देश दिए कि शिवालयों व शोभायात्राओं के मार्गों पर साफ-सफाई, पेयजल, एवं मार्ग मरम्मत के कार्य प्राथमिकता पर पूरे किए जाएं।

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि शोभायात्राओं के दौरान सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। महिला सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता देने, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने और हर थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि परंपरागत रूट से ही शोभायात्राएं निकाली जाएं, विवादित गीतों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए, मीट की दुकानें बंद रहें, और शोभायात्राओं में ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग न किया जाए।

स्वच्छता एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से स्वच्छता बनाए रखने, सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और मादक पदार्थों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि उन्नाव की गंगा-जमुनी तहजीब को अक्षुण्ण बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

इसके अलावा, बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लाउडस्पीकर के नियंत्रित उपयोग की हिदायत दी गई और सभी जुलूसों में एम्बुलेंस व मेडिकल टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम सुशील कुमार गोंड, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट: जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव)