महाराजपुर में तीन दिन से लापता बच्ची का शव मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
शासन व प्रशासन से निर्भय हो कर दुष्कर्मी व अपराधी फिर हुए सक्रिय

महाराजपुर: जिले के महाराजपुर क्षेत्र में तीन दिन पहले लापता हुई कक्षा आठ की 12 वर्षीय बच्ची का शव गुरुवार सुबह गांव के बाहरी इलाके में एक खेत में मिला। शव ईंट-भट्ठे के पास अरहर के खेत में पड़ा था। बच्ची के शव पर चोट और खरोंच के गहरे निशान मिले हैं, जिससे पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
तीन दिन से लापता थी बच्ची
सोमवार शाम बच्ची बकरी चराने के लिए घर से निकली थी। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। बकरी तो मिल गई, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। परिजन रातभर उसे ढूंढते रहे और मंगलवार सुबह पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मौत के पीछे गहरी साजिश की आशंका
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने अरहर के खेत में बच्ची का शव पड़ा देखा और तुरंत पुलिस व परिजनों को सूचना दी। शव के चेहरे पर गहरी चोटें थीं और सिर फूटा हुआ था। घटनास्थल पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि बच्ची का शव खेत में मिला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। फोरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
ग्रामीणों की प्रशासन से गुहार
इस हृदयविदारक घटना से इलाके में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि दोषियों को कठोर दंड दिया जा सके।