पोल्ट्री फार्म के विरोध मे भाकियू क्रांति ने दिया धरना

पोल्ट्री फार्म के विरोध मे भाकियू क्रांति ने दिया धरना

पोल्ट्री फार्म का निर्माण न रुकने पर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

रिपोर्ट- भवानी सैनी
बेहट। सहारनपुर
 तहसील बेहट क्षेत्र के गांव कालूवाला पहाडीपुर उर्फ जहानपुर में बन रहे पोल्ट्री फार्म के विरोध में भारतीय किसान यूनियन क्रांति कार्यकर्ताओ व ग्रामीणो ने फार्म के सामने धरना दिया। चेतावनी दी गई कि यदि 10 दिन के भीतर पोल्ट्री फार्म का निर्माण न रुका तो एसडीएम बेहट कार्यालय का घेराव किया जायेगा और भाकियू क्रांति इसे खुद उखाड़ने का काम करेगी। इसके अलावा चेतावनी दी गई कि यदि निर्माण ना रुका तो सभी ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।भाकियू क्रांति द्वारा थाना बिहारीगढ़ मे भी इस बाबत शिकायत दी गयी। 
रविवार को भारतीय किसान यूनियन क्रांति के नेतृत्व में गांव कालूवाला पहाड़ीपुर उर्फ जहानपुर में बन रहे पोल्ट्री फार्म के विरोध में सैकड़ो ग्रामीणों ने धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने कहा कि पोल्ट्री फार्म का निर्माण जनता के साथ खिलवाड़ है। एक ओर जहां सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है वहीं पोल्ट्री फार्म से ग्रामीणों का जीना दूभर हो जाएगा और वह गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जल्दी इसे बंद न कराया गया तो वह इसे खुद उखड़वाने का काम करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन के भीतर इसका निर्माण न रुका तो एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि शासन प्रशासन की हठधर्मिता के चलते  पोल्ट्री फार्म का निर्माण किया जा रहा है इसको बंद करवाने के लिए चाहे हमें कोई भी बलिदान करना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे। युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने कहा कि हम पिछले काफी समय से इस पोल्ट्री फार्म का निर्माण बंद करने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन के भीतर इसका निर्माण कार्य ना रोका गया तो सभी ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र मैनवाल, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु सैनी ने कहा कि पोल्ट्री फार्म के निर्माण से गांव का वातावरण दूषित करना काम किया जा रहा है। पोल्ट्री फार्म से फैली गंदगी से बर्ड फ्लू, साल्मोनेला, कैंपिलोवेक्टर जैसी बीमारियां फैलती है। यूनियन द्वारा इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पोल्ट्री फार्म का निर्माण रोकने के लिए यूनियन किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। धरना स्थल को राष्ट्रीय प्रवक्ता तौफीक अहमद, प्रदेश प्रभारी अमित सैनी, जिला अध्यक्ष मोहित चौधरी, चौ. राजेश पाल, करण सिंह गौतम, कदम सिंह, मुकेश पुंडीर ने भी संभोधित किया। इस मौके पर  कपिल सैनी, समय सिंह सैनी, बबलू चौहान,  जगपाल राणा, मा. बृजपाल चौहान,  सुदेश चौहान, विशु राठौर ,जयचंद, सुभाष सैनी, अमित चौहान संदीप चौहान कन्हैया लाल सोमप्रकाश धीमान, जसवंत सिंह, मदनपाल सिंह, कश्मीर सिंह, सुदेश पाल, जयप्रकाश, अमरीश चौहान, फकीरचंद रवि  आदि सेंकडो ग्रामीण मौजूद रहे।