अगर बरसात हुई तो हो सकता है बड़ा हादसा नगर पंचायत कारवाही में जुटी

अगर बरसात हुई तो हो सकता है बड़ा हादसा नगर पंचायत कारवाही में जुटी
अगर बरसात हुई तो हो सकता है बड़ा हादसा नगर पंचायत कारवाही में जुटी

बेसमेंट के लिए खोदा गया गड्ढा हादसों को दे रहा है न्योता.

जिला प्रभारी अवनीश शर्मा 

- अगर बरसात हुई तो हो सकता है बड़ा हादसा

- बाहर से गुजर रहा नाली का पानी भी गड्ढे में गया तो दरक सकती हैं आसपास की बिल्डिंग

थानाभवन- पिछले 6 दिनों से खोदाई कर घनी आबादी में बेसमेंट के लिए बनाया गया बड़ा गड्ढा। हादसों को दे रहा है न्योता। कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। फोटो एवं वीडियो वायरल होने पर नगर पंचायत ने मौके पर पहुंच काम को रुकवाया था।
शामली जनपद के कस्बा थानाभवन मेन बाजार में घनी आबादी के बीच बिना परमिशन और नियम विरुद्ध बेसमेंट बनाने के लिए जेसीबी चलाकर गड्ढा खोदा जा रहा था। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर नगर पंचायत की टीम ने मौके पर पहुंच बेसमेंट की खोदाई को रुकवा दिया था। जिसमें बेसमेंट की खुदाई करने वालों को नगर पंचायत ने बेसमेंट की परमिशन संबंधित कागज दिखाने के लिए कहा था, लेकिन काम रोके जाने के पांचवे दिन तक भी इस संबंध में नगर पंचायत को कोई कागज नहीं दिखाए गए। जबकि मौके पर बेसमेंट के लिए खोदा गया करीब 10 फीट से ज्यादा गहराई का गड्ढा अब खुला पड़ा है। जिसके पास से ही होकर बाजार से आने जाने वाले लोग भी गुजरते हैं अगर मौसम खराब हुआ और बरसात होती है तो गड्ढे में पानी भरने से जहां आसपास बने मकान बेसमेंट के गड्ढे में गिर सकते हैं। तो वही सड़क भी बेसमेंट के गड्ढे में धस सकती है। बेसमेंट के गड्ढे के बाहर से ही गुजर रही पानी की निकासी के लिए नाली को भी मिट्टी डालकर अवरुद्ध कर दिया गया है। जिससे सड़क से होकर पानी बह रहा है। अगर नाली का पानी बेसमेंट के गड्ढे में चला गया तो आसपास की बिल्डिंग भी दरक सकती हैं। वही नगर पंचायत की पानी की टंकी के लिए लगाई गई पाइपलाइन भी तोड़ दी गई है। जिससे अब खुले में पानी की बर्बादी हो रही है। इस संबंध में नगर पंचायत के लिपिक संजय कुमार ने बताया कि बेसमेंट खोदाई करने वालों को फोन कर काम रुकवाया गया था और नगर पंचायत में आकर संबंधित कागज दिखाने के लिए कहा गया था, लेकिन इससे संबंधित कोई भी व्यक्ति नगर पंचायत में नहीं पहुंचा। ना ही बेसमेंट के लिए नक्शा पास कराया गया। अब वह इस संबंध में बेसमेंट खोदाई करने वालों के खिलाफ बिना परमिशन बेसमेंट खोदाई करने एवं नगर पंचायत की पानी बर्बादी एवं अन्य क्षतिपूर्ति के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।