तीन युवकों से नगदी और मोबाइल लूट कर बदमाश हुए फरार

तीन युवकों से नगदी और मोबाइल लूट कर बदमाश हुए फरार

संवाददाता शमशाद पत्रकार 

रटौल । तीन बाइक सवार युवक, जो अमींनगर सराय का प्रसिद्ध घेवर लेने के लिए जा रहे थे , पिलाना भट्टे के पास उनसे बदमाशों ने मारपीट कर बाईक,मोबाइल और हजारों की नगदी लूट ली । विरोध करने पर युवको के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

रटौल निवासी अबरार पुत्र साबू,राजा पुत्रं मीनू व समीर पुत्र समेरूद्दीन रात्रि करीब आठ बजे रटौल से अमींनगर सराय बाईक पर सवार होकर घेवर खाने और लेने के लिए गये थे।पीडितों ने बताया, जब वह पिलाना भट्टे के पास पहुंचे तो , पिलाना भट्टे से सराय को जाने वाले कच्चे रास्ते से जाने लगे, जहां तीन बदमाशों ने उन्हे रोक लिया और उनसे मारपीट कर राजा से बाईक, 1200 रूपये ,मोबाइल और अबरार से पांच हजार रुपये व समीर से 200 रुपये तमंचे के बल पर लूटकर और उनके कपड़े उतारकर उन्हें ईख के खेत मे बैठाते हुए धमकी देकर फरार हो गये । 

बताया कि, बदमाश लुटेरों के जाने के बाद वह किसी तरह सड़क पर पहुंचे और वहां से गुजर रही पुलिस की जीप को रोककर अपने साथ हुई घटना के बारे मे बताया। इसके अलावा अपने परिजनों को बताया। उधर थाना प्रभारी अमीनगर सराय बच्चू सिंह ने बताया कि, युवक बार बार बयान बदल रहे हैं, मामला संदिग्ध लग रहा है, जांच की जा रही है।