यूपी हरियाणा सीमा पर बन रहे पुल के अक्तूबर तक पूरा होने की उम्मीद, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
संवाददाता मो जावेद
छपरौली।जिलाधिकारी जेपी सिंह ने यूपी -हरियाणा सीमा बॉर्डर जोडने वाले कुर्डी नांगल के पास बन रहे पुल का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि, यह परियोजना सीआरएफ योजना के अंतर्गत ₹84 करोड़ की धनराशि से स्वीकृत है ,जिसमें पुल का निर्माण हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश साइड में सेतु के पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग हरियाणा द्वारा कराया जा रहा है।
कम्पन्नी द्वारा बताया गया कि, इस पुल का निर्माण अक्टूबर तक पूर्ण हो जायेगा ,जिससे दोनो राज्यो की सीमाओं पर रहने वाले लोगों को बहुत ही ज्यादा लाभ होगा। लोगों को दिल्ली से चंडीगड व बड़ौत बागपत हाईवे जुडने से बड़ा लाभ होगा जिससे यहां के लोगो की नदी के आरपार करने की समस्या भी समाप्त हो जायेगी। बताया कि ,रोजगार के लिये आने जाने वाले लोगों की एक बड़ी समस्या भी खत्म होगी और रोजगार के बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार भी उपस्थित रहे।