एनएसएस शिविर, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में करें सहयोग : डॉ सतेन्द्र

एनएसएस शिविर, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में करें सहयोग : डॉ सतेन्द्र

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर । पाबला गांव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चतुर्थ दिन स्वयं सेविकाओं नें ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के बारे मे जानकारी दी | इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा सतेन्द्र कुमार ने आह्वान किया कि, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने मे सहयोग करें।

सेठ तारीफ सिह जैन डिग्री कालिज खट्टा प्रह्लादपुर के सौजन्य से पाबला गांव में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जिसके चतुर्थ दिन स्वयं सेवक सेविकाओं नें महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के गुर बताये |उन्होंने बताया कि, महिलाओं के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई गई हैं, जिनका सभी महिलाओं को लाभ उठाना चाहिए |शिविर में स्वयं सेवक सेविकाओं का हौसला बढाने पहुंचे कार्यक्रम अधिकारी डा सतेंद्र कुमार ने कहा कि, लडकियां सभी क्षैत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं,इसलिए लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने में सबको सहयोग करना चाहिए और महिला सशक्तिकरण को बढावा देना चाहिए |इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा सतेंद्र कुमार,कुलदीप सिह,राहुल, रश्मि,मनु आदि का सहयोग रहा।