होली मिलन समारोहों से सौहार्द और भाईचारे को मजबूती: शौकेंद्र खोखर बदरखा

होली मिलन समारोहों से सौहार्द और भाईचारे को मजबूती: शौकेंद्र खोखर बदरखा

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। होली मिलन समारोह के अवसर पर एक दूसरे को बधाई देना और फूलों की होली या आपस में रंगों का लगाना, होली की सामान्य औपचारिकता न समझें, बल्कि ये सब भावनाओं की निष्कपट अभिव्यक्ति तथा एक दूजे के निकट, आने की चाह का पर्व है होली।इस तरह त्यौहार मनाते हुए आपसी भाईचारे की मिसाल सदियों से कायम है,इसमें हर किसी को आगे आना होगा।यह कहना है तेजस्वी कुंज के डायरेक्टर व विश्व हिंदू महासंघ शिक्षक एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ भारत के राष्ट्रीय महासचिव शौकेंद्र खोखर बदरखा का। 

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप शौकेंद्र खोखर का स्वागत तिलक लगाकर व गुलदस्ता भेंट करते हुए किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि, होली मिलन समाज को सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है,इसीलिए हम सबको एक साथ मिलकर आपसी भाईचारा कायम रखना चाहिए।कहा कि, होली पर्व, समाज को मिलजुल कर मनाने का महत्व है। इस मौके पर चेतन खोखर रविंद्र सिंह योगेश कुमार रजत चौधरी नितिन चौधरी आदि मौजूद रहे।