किसान गोष्ठी में दिए पैदावार बढ़ाने के टिप्स, गन्ने के उन्नत बीज सीओएलके 14201 की दी गई जानकारी

किसान गोष्ठी में दिए पैदावार बढ़ाने के टिप्स, गन्ने के उन्नत बीज सीओएलके 14201 की दी गई जानकारी

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | सिरसली गांव में सोमवार को जेयू एग्री साइंस के तत्वाधान में आयोजित किसान गोष्ठी में विभिन्न फसलों की पैदावार बढ़ाने के उपाय बताए गए, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके। 

गोष्ठी में उत्तर भारत के महाप्रबंधक सुधीर तोमर ने गन्ने की उन्नत प्रजातियों व बुआई, कटाई सहित बीमारियों के बचाव की भी जानकारी दी। गेंहू को बढ़ते तापमान में पैदावार संयोजन की तकनीक भी बताई। मेरठ क्षेत्र के प्रतिनिधि गौरव कुमार ने कीटनाशकों की जानकारी दी। बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल किनोनी के सहायक प्रबंधक(गन्ना) भूपेंद्र मलिक ने गन्ने के उन्नत बीज सीओएलके 14201 की जानकारी दी। उन्होंने बीज चयन की भी विस्तृत जानकारी दी। 

ओमवीर सिंह के संचालन में हुई गोष्ठी में नगेंद्र तोमर, कालूराम, राजू तोमर सिरसली, नरेंद्र, जयवीर सिंह, चंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, यशबीर, सतेंद्र तोमर, अर्पित तोमर, रामेश्वर तोमर, रोबिन तोमर आदि मौजूद रहे।