भगवान परशुराम संदेश यात्रा का जनपद में प्रवेश 12 मार्च को, तैयारियों की हुई समीक्षा, प्रत्येक सामर्थ्यवान को शामिल होने का आह्वान

भगवान परशुराम संदेश यात्रा का जनपद में प्रवेश 12 मार्च को, तैयारियों की हुई समीक्षा, प्रत्येक सामर्थ्यवान को शामिल होने का आह्वान

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत |भगवान परशुराम पद यात्रा जनपद में 12 मार्च को प्रवेश करेगी | रमाला से प्रवेश करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों व गांवों से हर्षोल्लास पूर्वक आगे बढते हुए भगवान परशुराम खेडा, पुरेश्वरधाम पर जाकर संपन्न होगी | भगवान परशुराम संदेश यात्रा को सफल बनाने के लिए नगर के वात्सायन पैलेस में की गई तैयारियों की समीक्षा। 

मुख्य अतिथि व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सुधीरकांत शर्मा ने इस यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता जनपदीय संरक्षक पं घनश्याम शर्मा द्वारा की गई, संचालन प्रधान विक्रम शर्मा द्वारा किया गया | बैठक में ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सचिव लोकेश वत्स ने कहा कि, यह संपूर्ण बागपत जिले की आन बान और शान का सवाल है ,इस यात्रा को लगभग 50 हजार ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा सफल बनाने का काम बागपत जिले द्वारा किया जाए ,जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण की एकता और अखंडता का संदेश जाए ।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी पदाधिकारियों व सक्रिय ब्राह्मणों को दी गई जिम्मेदारियों को निर्वाह करने का आग्रह किया ,जिसमें उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करने का वादा भी किया । सभा में परशुराम खेडा तपस्थली के सूरज मुनि महाराज,चौरासी चौधरी सुभाष शर्मा,थाबा चौधरी आदेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, राजपाल शर्मा, नरेश शर्मा,जगदीश शर्मा,यज्ञदत्त शर्मा, सचिन प्रधान ट्योढी, ओमवीर शर्मा, सतीश कौशिक, मा रवि दत्त शर्मा, जगदीश शर्मा, अभिजीत शर्मा, सतपाल शर्मा उमेश शर्मा अभिषेक शर्मा, देवेंद्र शर्मा, पवन शास्त्री, मुकेश शर्मा आदि ने भी सक्रिय सहयोग का आह्वान किया तथा सभी सामर्थ्यवान ब्राह्मणों से उस दिन समय निकाल कर यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया |