नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में आरक्षण की हुई घोषणा, आपत्ति दाखिल होंगी 6 अप्रैल तक
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | बागपत जनपद की तीनों नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण की घोषणा कर दी गई है जिसके अनुसार एकमात्र बागपत नगरपालिका परिषद् को अनारक्षित रखा गया है जबकि बड़ौत नगर पालिका पिछड़ा वर्ग तथा खेकड़ा नगरपालिका को पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है |
दूसरी ओर जनपद की छ: नगर पंचायतों के लिए छपरौली , अमींनगर सराय व रटौल को आरक्षण से बाहर रखा गया है, जबकि अग्रवाल मंडी टटीरी को अनुसूचित जाति महिला, टीकरी नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग तथा दोघट नगर पंचायत को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है |
आरक्षण संबंधी आपत्तियों को 6 अप्रैल तक निदेशक अथवा प्रमुख सचिव स्वायत्त शासन विभाग को भेजा जा सकेगा | उनके निराकरण के बाद ही फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी |