एक ही मोहल्ले के दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार आधा दर्जन लोग हुए घायल मेरठ किया रेफर।

एक ही मोहल्ले के दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार आधा दर्जन लोग हुए घायल मेरठ किया रेफर।


मवाना ब्यूरो इसरार अंसारी। तहसील क्षेत्र के फलावदा में एक ही मोहल्ले के दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मामला खूनी संघर्ष में बदल गया और इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें एक व्यक्ति के सर में गहरी चोट आने के कारण हालत नाजुक बताई जा रही है पीड़ितों आसिफ अली पुत्र बुंदू अहमद ने थाने पहुंचकर 5 लोगों को नामजद तथा 10 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है वहीं पुलिस ने घायलों को मवाना सीएचसी पर ले जाकर उपचार कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को मेरठ प्यारेलाल शर्मा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि फलावदा थाना क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी आसिफ अली पुत्र बुंदू अहमद ने तहरीर में बताया कि शनिवार को लगभग 11:00 बजे दिलशाद साजिद नौशाद सरताज शमशाद पुत्र आसिफ अली सभी भाई अपने घर पर बैठे हुए थे तभी नामजद पांचों आरोपी अपने साथ 10 अज्ञात हमलावरों को लेकर उनके घर पर पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों एवं धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। आरोप है कि इस दौरान हमले में किसी का पैर तो किसी का हाथ टूट गया वही एक घायल व्यक्ति के सिर में गहरी चोट आने के कारण हालत नाजुक बताई जा रही है। तहरीर के अनुसार थाना पुलिस जांच में जुट गई है। फलावदा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है दोषी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।