खनन की शिकायत पर भड़की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे० खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के अधीनस्थों को दिए निर्देश।

खनन की शिकायत पर भड़की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे० खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के अधीनस्थों को दिए निर्देश।


 मवाना इसरार अंसारी। तहसील क्षेत्र में हो रहे दिन के उजाले और-रात के अंधेरे में अवैध खनन को लेकर परेशान थाना फलावदा के गांव सकौती निवासी संजीव कुमार ने समाधान दिवस में पहुंची कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे० से अवैध खनन की शिकायत की। तहसील क्षेत्र में जगह जगह हो रहे अवैध खनन को लेकर कमिश्नर का पारा चढ़ गया और डीएम दीपक मीणा को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के आदेश दिए। डीएम ने एसडीएम अखिलेश यादव से खनन माफियाओ पर तत्काल प्रभाव से शिकंजा कसने के निर्देश देते हुए पीड़ित किसान के खेत में जाने वाली चकरोड पर मिट्टी डलवाने के आदेश दिए। साथ कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं। बता दें कि शनिवार को संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में पहुंचे किसान संजीव कुमार ने बताया कि गांव सकोती कृषि भूमि जिसका खसरा नंबर 371 दर्ज है यहां को जाने वाले रास्ते को कुछ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त खनन माफियाओं के द्वारा बंद कर दिया गया है। इनके चक पर जाने वाली चकरोड़ संख्या 370 है जिसका कुल रकबा 450 वर्ग मीटर है। आरोप है कि जिस पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा खनन अधिकारी लेखपाल कानूनगो से सेटिंग कर जबरन अवैध खनन करवाया जा रहा है इसकी शिकायत पीड़ित ने पूर्व में भी जनसुनवाई पोर्टल डीएम तथा तहसील समाधान दिवस वर्षों से करता आ रहा है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। स्थानीय लेखपाल, कानूनगो एवं नायब तहसीलदार खनन माफिया से सेटिंग कर अवैध खनन करवा रहे हैं। शिकायत दर्ज कराई जाने पर उल्टा ही पीड़ित को धमकाया जा रहा है। एसडीएम अखिलेश यादव ने अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए नायब तहसीलदार अंकित कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं पुलिस को लगाया गया है।