पाक के समर्थन में नारेबाजी का मामला, 13 आरोपियों पर लगा एक करोड़ रुपये का हर्जाना
29 जुलाई को निकले जुलूस में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी। एक अगस्त को इसका वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने गोधना व किशुनदासपुर गांव के 33 लोगों को सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गत बुधवार को राजस्व टीम ने दोनों गांवों में भूमि की पैमाइश की। ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा पाया गया।
जौनपुर: पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने पर जेल भेजे गए 33 लोगों में 13 आरोपितों को सरकारी जमीन कब्जा करने पर नोटिस थमाया गया है। नोटिस में आरोपितों पर पांच लाख से लेकर 19.80 लाख रुपये तक हर्जाना लगाया है।
कुल एक करोड़ रुपये का हर्जाना लगा है। कब्जा हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। मीरगंज क्षेत्र के गोधना बाजार में दसवीं मुहर्रम पर 29 जुलाई को निकले जुलूस में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी। एक अगस्त को इसका वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने गोधना व किशुनदासपुर गांव के 33 लोगों को सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
गत बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम ने दोनों गांवों में भूमि की पैमाइश की। ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा पाया गया। गुरुवार को नायब तहसीलदार मछलीशहर संतोष कुमार यादव ने ऐसे 13 लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति पर कब्जे का मुकदमा दर्ज कराया। शनिवार को पहुंचे तहसीलकर्मियों ने सभी को नोटिस थमाया। इन सभी कब्जेदारों के परिवार के लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोपित हैं। हर्जाने की धनराशि जमा करने व कब्जा हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।