जनपदीय गौरव,पीसीएस ( जे) में अग्रवाल मंडी टटीरी की रवीना आई टाप टैन में,खुशियां और बधाई जारी
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत। अग्रवाल मंडी मंडी टटीरी निवासी ट्रांसपोर्टर अशोक कुमार के छोटे भाई प्रदीप कुमार डीएस कॉलेज अलीगढ़ में प्रोफेसर है ,उनकी बिटिया रवीना ने पीसीएस न्यायिक अधिकारी जूनियर डिवीजन की परीक्षा में संपूर्ण प्रदेश में आठवीं रैंक से उत्तीर्ण कर परिवार एवं कस्बे सहित जनपद का गौरव बढ़ाया, जिसपर नगर में खुशियाँ , बधाइयां और अपने बच्चों को उदाहरण देकर रवीना की तरह से मुकाम हासिल करने के लिए लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अध्ययन जारी रखने की प्रेरणा भी दी जा रही है।
नगर की लाडली बेटी रवीना की माता श्रीमती अस्मिता, ताई श्रीमती सीमा एवं चाचा नवीन कुमार ने मिठाई खिलाकर कर खुशी में सबको शामिल किया ।रवीना का इकलौता भाई अमन बीटेक करके मुंबई से एमबीए कर रहा है ।रवीना के बाबा रामानंद ,ताऊ अशोक कुमार और चाचा नवीन को बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा।
इस अवसर पर समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, बिटिया ने संपूर्ण जनपद का नाम रोशन किया है । बधाई देने वालों में ला पंकज गुप्ता सचिव ला दीपक गोयल रीजन चेयरमैन डॉ रामलाल डॉ योगेश चौधरी रमेश वर्मा पूर्व प्रबंधक डीएवी इंटर कॉलेज एवं मूलचंद जी प्रधानाचार्य प्रमुख रूप से शामिल रहे।