जंतर मंतर पर गुर्जर समाज की हुंकार हजारों की संख्या में जनसैलाब
बहसूमा।भारतीय किसान यूनियन अंबावत के बैनर तले सरधना विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन भाकियू अ प्रदेश सचिव किसान नेता मोनू पवार घौरिया ने बताया कि ग्वालियर में गुर्ज़र समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जंतर मन्तर नई दिल्ली में शांति पुर्ण धरनाप्रदर्शन में हजारों की संख्या में मेरठ, सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद ,मथुरा, अमरोहा, बिजनौर, शामली ग्वालियर मध्य प्रदेश हरियाणा उत्तराखंड हस्तिनापुर व सरधना विधानसभा से लोग बस व निजी वाहन से शामिल हुए ! हमारी माँग हैं की ग्वालियर में पुलिस नौजवानों-महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को सरकार तत्काल रोके। समाज के लोगों पर इस तरह से अत्याचार नहीं अलोकतांत्रिक है ! हम सब मिलकर इसके विरोध में निरंतर आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।धरने का संचालन प्रवेश गुर्जर व विकास प्रधान कृष्ण नागर ने किया।समाजवादी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा जो समाज लड़ नहीं सकता वह समाज अपना हक भी नहीं ले सकता समाज को एकजुट होना होगा। वरिष्ठ गुर्जर नेता रविंद्र भाटी ने कहा आज मुकदमे लगाकर दलित पिछड़ा वर्ग का शोषण करना चाहती है गुर्जर समाज के महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है मुकदमे और गिरफ्तारी हमारे महापुरुषों का सम्मान नहीं रोक सकती जल्द बड़ा आंदोलन होगा।
सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा आज हमारे नेतृत्व में भारी संख्या में क्षेत्र के लोग प्रदेश के कोने-कोने से चलकर आए क्रांतिकारियों का में धन्यवाद करता हूं और आज तो सिर्फ झांकी है अभी बड़ा आंदोलन बाकी है जल्द ही ग्वालियर में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा उसके साथ-साथ प्रदेश के अनेको जिलों में ज्ञापन कार्यक्रम व जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक यात्रा करने का रूपरेखा बनाई जा रही है।
पिछले दलित और शोषितों की आवाज को उठाने के लिए हजारों मुकदमे भी हमें रोक नहीं सकते।
ग्वालियर प्रकरण में प्रशासन द्वारा समाज पर हो रही तानाशाही युवाओं पर लगाए जा रहे हैं इनाम व मुकदमे।इस सरकार की ताबुत में कील ठोकने का काम करेंगे।धरने को बाबू सिंह आर्य, प्रदेश अध्यक्ष विकास जतन प्रधान, प्रदेश सचिव मोनू पवार घौरिया, ब्रजेश भाटी,राजदीप विकल, जितेंद्र पाली जिला पंचायत सदस्य , विपिन भडाना, रूपेश कुमार किसान नेता लोकेश भाटी, रविंद्र चौधरी पूर्व प्रत्याशी विधायक, अमित गुर्जर आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।