बुखार से क्षेत्र में बुरा हाल, एक महिला की मौत, मच्छरों का प्रकोप, ग्रामीण परेशान व चिंतित

संवाददाता मो जावेद
छपरौली। क्षेत्र में बुखार ने पूरी तरह से पैर पसार लिए तथा यह बुखार आये दिन किसी न किसी को अपने आगोश में ले रहा है । स्वास्थ्य विभाग भी बुखार के पीड़ितों के सामने पंगु दिखाई दे रहा है ।
बुखार के चलते क्षेत्र के गांव चान्दनहेडी में गत दिवस एक 40 वर्षीया महिला गुलशाना पत्नी शकूर की देर सायं मौत हो गयी । महिला 6 दिन से बुखार से पीड़ित थी ,जिसको बड़ौत के एक प्राईवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहां पर आराम मिलता दिखाई दिया तो परिजन महिला को घर पर ले आंये, लेकिन एक दिन बाद ही फिर महिला की तबीयत खराब हो गई । महिला को फिर बड़ौत के मेडिसिटी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन सोमवार की रात में महिला की हालत गंभीर हो गयी , जिसपर चिकित्सकों ने महिला को मेरठ के लिए रैफर कर दिया । महिला ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सीएचसी प्रभारी डा राजकमल ने बताया कि, गांवों के बुखार के मरीज सीएचसी पर उपचार न कराकर या तो गांव के झोलाछाप डॉक्टर के पास उपचार कराते हैं या प्राईवेट डाक्टरों के पास उपचार कराते हैंं, जिससे सही उपचार नहीं मिल पाता है ।उधर गांव वासियों का आरोप है कि ,सीएचसी पर समय पर न तो डाक्टर मिलते हैं ओर कभी कभी तो पूरी दवाई भी उपलब्ध नहीं हो पाती है । गांवों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से बुखार के मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है।