पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल ,आरोपियों पर कार्रवाई न करने का लग रहा आरोप
पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक चौखट पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार।
रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद की पुलिस किसी न किसी मामले में सुर्खियों में बनी रहती है ऐसा ही एक मामला रायबरेली जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे फेरू मजरे महाराजगंज का है यहां का रहने वाला पिता अपने पुत्र की आत्मा की शांति के लिए दर-दर भटक रहा है पूरा मामला श्रीपाल पुत्र भभूती ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया की मेरे पुत्र सत्यम की हत्या कर दी गई थी महाराजगंज पुलिस ने खाना पूर्ति करते हुए अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन पूरा मामला दूसरा है पीड़ित श्रीपाल का कहना है कि मेरे पुत्र की हत्या आदर्श सिंह पुत्र बाबा बख्श व हरकेश पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम पुरे फेरू मजरे पहरेमऊ के द्वारा किया गया है जिसके मेरे पास सबूत भी है लेकिन महाराजगंज पुलिस विपक्षियों से मोटी रकम लेकर साथ गांठ कर हथियारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही हैं और ना ही कोई कार्यवाही कर रही हैं जिसके लिए पीड़ित बहुत ही परेशान व हतास है पीड़ित का कहना है कि अगर उक्त हत्या करने वाले आरोपियों के विरुद्ध महराजगंज की पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है तो मैं भी बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाऊंगा जिसकी सारी जिम्मेदारी महाराजगंज पुलिस की होगी।