ईटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला की हुई मौत पुत्र घायल।

ईटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला की हुई मौत पुत्र घायल।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मां और बेटे नीचे गिर गए, जिसमें मां की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। बेटा बाल बाल बच गया है। घटना बुधवार दोपहर 1: बजे के आसपास की है जब क्षेत्र की ग्राम टेरा बरौला के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर जो ईंटे लादकर बांदा बहराइच मार्ग की ओर आ रहा था।तभी मोटरसाइकिल सवार मोहम्मद इरफान उम्र 30 वर्ष निवासी कठवारा थाना हरचंदपुर अपनी मां सहरुननिशा को लेकर थाना बछरावां जा रहे थे।अघौरा से टेरा बरौला जाते समय टेरा बरौला के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क के नीचे खाई में जाकर गिरा। बैठी हुई महिला ट्रैक्टर ट्राली के पहिए के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग घटना को देख मौके पर एकत्रित हो गए और सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज कर ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों की माने तो ईट लाद कर चलने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली से हर साल लगभग लड़ने से एक दर्जन से अधिक मौतें होती है लेकिन प्रशासन इस पर कोई कठोर कदम नहीं उठा रहा है।