सड़क सुरक्षा पर सख्त हुए डीएम, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश।
चित्रकूट: सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अब पूरी तरह से सतर्क हो गया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने और सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
दुर्घटनाओं वाले स्थानों पर होंगे ठोस उपाय
बैठक में डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग और प्रमुख मार्गों पर सड़क सुरक्षा को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बांदा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे मरम्मत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और जहां भी दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही हैं, वहां सांकेतिक बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, जेब्रा क्रॉसिंग और अन्य सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था की जाए।
सुरक्षा कार्यों का होगा सघन सत्यापन
डीएम ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर किए गए सड़क सुरक्षा कार्यों का सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में तुरंत निरीक्षण कर सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं।
धनराशि उपयोग का प्रमाण पत्र शीघ्र दें अधिकारी
लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए मिले बजट की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि वे परिवहन विभाग से मिली धनराशि के उपयोग का प्रमाण पत्र तत्काल प्रस्तुत करें, ताकि दूसरी किस्त जारी हो सके।
बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग वेद नारायण, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला, यात्री कर अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी और यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन की सख्ती से सुधरेगी सड़क सुरक्षा व्यवस्था
जिलाधिकारी के निर्देशों से स्पष्ट है कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में जिले की सड़कें और सुरक्षित होंगी।