गांव सिरसली के विकास में दिल खोलकर धन लगाने वाले इंजी रामवीर सिंह को किया सम्मानित

••सम्मान समारोह के मंच पर चौ चरण सिंह सहित मोदी- योगी के चित्रो से राजनीतिक उडान की तैयारी का अनुमान
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली।सिरसली गांव में रविवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें अपनी तिजोरी से करीब चौदह करोड़ की धनराशि से गांव का सर्वांगीण विकास कराने वाले इंजी रामवीर सिंह का जोरदार स्वागत किया गया, पगड़ी बांधी गई तथा क्षेत्र के भले के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई ।
गाड़ियों के काफिले के साथ सिरसली पहुंचने से पूर्व काठा, सरूरपुर, बिजरौल आदि गांवों में भी इंजीनियर रामबीर सिंह का स्वागत किया गया।वहीं जोहड़ी गांव में उन्होंने कारगिल बलिदानी यशवीर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद सिरसली गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर हुए समारोह में वक्ताओं ने अपनी जन्मभूमि के विकास में ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाले इंजी रामवीर सिंह के प्रयासो की सराहना की। वहीं इंजी रामवीर सिंह ने कहा कि ,मातृभूमि के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भी योगदान करने के लिए तत्पर रहने की अपील की।
मा राजगुरु तोमर के संचालन में हुए समारोह में आचार्य रामफल ,किसान नेता योगेंद्र भडल, प्रवीण तोमर, ओमवीर सिंह तोमर, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र ़तोमर, रितेश तोमर, वेदपाल धामा, संजू प्रधान, उपेंद्र तोमर, विक्रम सिंह बालियान, संजीव आर्य, सतबीर फौजी, पं भगत सिंह आर्य, मा राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
आगामी चुनाव में संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने की मुहिम?
यह सही है कि, इंजी रामवीर सिंह ने अपने पैतृक गांव के विकास में दिल खोलकर पैसा लगाया। धन दौलत आगे भी खर्च करने की कुव्वत रखते हैं, लेकिन सम्मान समारोह के मंच पर मोदी- योगी तथा कृषक मसीहा चौ चरण सिंह के चित्र शायद राजनीतिक मंशा भी उजागर करते नजर आए। लोगों में तो यहां तक चर्चा है कि, भाजपा हाईकमान से इंजी रामवीर सिंह के नजदीकी संबंध है तथा समारोह में आने से पूर्व क्षेत्र में कई स्थानों पर जाने से उनकी राजनीतिक मंशा जाहिर हो रही है।
सम्मान समारोह के मंच से इंजी रामवीर सिंह द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए भी तत्पर रहने की अपील करना भी उनकी राजनीतिक उडान की ओर इशारा करता है। फिलहाल अभी तक इस मुद्दे पर न तो इंजी रामवीर सिंह ने खुलकर कुछ कहा और न ही सम्मान समारोह के आयोजकों द्वारा , लेकिन लोगों में चर्चा होने लगी है।