बड़ौत मे दिगंबर जैन इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के 12 साल बाद होंगे चुनाव,चस्पा हुई वोटर लिस्ट

बड़ौत मे दिगंबर जैन इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के 12 साल बाद होंगे चुनाव,चस्पा हुई वोटर लिस्ट

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। नगर के दिगंबर जैन इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के चुनाव कराने के लिए 12 साल बाद शुरू हुई प्रक्रिया। 5600 आजीवन सदस्यों की सूची की गई चस्पा, जिनपर मांगी गई आपत्तियां। वैध मतदाता16 मार्च को करेंगे मतदान व उसी दिन होगी मतगणना। चुनाव अधिकारी ने चुनावी कार्यक्रम किया जारी। 

बता दें कि, दिगंबर जैन इंटर कालेज की प्रबंध समिति का चुनाव आखिरी बार 2012 में कराया गया था। उस दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष रहे सुखमालचंद जैन ने बताया कि, सचिव पद पर सतीश जैन व प्रबंधक हरीश मोहन समेत 12 सदस्यीय कार्यकारिणी निर्वाचित घोषित की गई थी। मतदान में 1350 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था। इसके बाद समिति के चुनाव समय पर नहीं कराने के कारण प्रबंध समिति 2018 में कालातीत हो गई थी। 

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बनाए गए चुनाव अधिकारी सुशील चौधरी ने बताया कि, मतदाता सूची में 5,600 आजीवन सदस्य हैं, जहां सोमवार को नगर के दयानंद बाल विद्या मंदिर में मतदाता सूची को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। मंगलवार को सूची पर आपत्ति का अंतिम दिन था, जहां दो आपत्ति आई हैं, उनको जल्द निस्तारित किया जाएगा।

23 फरवरी को नामांकन व 16 मार्च को होगा मतदान

चुनाव अधिकारी ने बताया कि, 20 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 23 फरवरी से नामांकन, 25 फरवरी को नामांकन पत्राें पर आपत्ति, इसके बाद जांच व 26 फरवरी को नामांकन पत्रों की वापसी की जा सकेगी। उसी दिन चुनाव चिह्नों का आवंटन भी होगा। यदि जरूरी हुआ तो 16 मार्च को मतदान होगा और उस दिन मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित किया जाएगा। कहा कि, मतगणना स्थल पर पुलिस बल तैनात रहेगा । सीओ बडोत विजय चौधरी ने कहा कि, मतगणना में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।