उपजिलाधिकारी द्वारा बंजर जमीन पर खडी फ़सल पर चलवाया ट्रैक्टर, तो ग्रामीणों में मचा हड़कंप। 

उपजिलाधिकारी द्वारा बंजर जमीन पर खडी फ़सल पर चलवाया ट्रैक्टर, तो ग्रामीणों में मचा हड़कंप। 

रमेश बाजपेई 

शिवगढ़ रायबरेली। ग्रामीणों की शिकायत पर तहसील प्रशासन द्वारा बंजर जमीन पर तीन बीघे  मे खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवा कर खाली करवा दिया गया। मौके पर तहसील प्रशासन एवं पुलिस बल मौजूद रहा। बुधवार दोपहर 2: बजे थाना क्षेत्र ग्राम पडीरा कला में अवैध कब्जे दारो से तहसील प्रशासन ने पुलिस टीम की मदद से गेहूं की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवा कर खाली कर दिया गया है। जानकारी प्राप्त हुई है की गाटा संख्या 677, 678 एवं 697 में उक्त गांव निवासी राम लखन पुत्र प्रयागराज सिंह, दल बहादुर पुत्र शिव दर्शन, राम आसरे, राम लोटन, गंगा प्रसाद, राम प्रसाद के द्वारा विगत कई वर्षों से बंजर जमीन पर कब्जा कर फसल उगाई जा रही थी। जिसकी शिकायत सोनू पुत्र गंगा प्रसाद निवासी बेसन गढ़ी एवं रमेश पुत्र राजेश्वर के द्वारा उपजिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की थी। उक्त मामले में उप जिलाधिकारी सचिन कुमार यादव के द्वारा तत्कालीन कार्यवाही करते हुए राजस्व कर्मियों की टीम को निर्देशित किया। जिस पर राजस्व विभाग की टीम थाना शिवगढ़ पुलिस के साथ पहुंचकर उक्त कब्जा की गई जमीन पर ट्रैक्टर चलवा कर खाली कर दिया गया। कार्यवाही की जानकारी होते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। कार्यवाही के समय मौके पर ग्राम प्रधान अजय कुमार क्षेत्रीय लेखपाल  पुलिस व ग्रामीण एकत्रित रहे।