जिवाना गुलियान की गौशाला में व्यवस्था व पर्याप्त हरा चारा देख गदगद हुई बीडीओ, दिया तीन हजार का दान

जिवाना गुलियान की गौशाला में व्यवस्था व पर्याप्त हरा चारा देख गदगद हुई बीडीओ, दिया तीन हजार का दान

••क्षेत्र में बीडीओ द्वारा मिले उत्साहवर्धन से जिम्मेदार व किसान उत्साहित, खूब करेंगे भूसा दान

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बड़ौत । तहसील क्षेत्र के बिनौली ब्लॉक में जिवाना गुलियान गांव की गौशाला में व्यवस्था, साफ सफाई, पर्याप्त हरा चारा और स्वस्थ गौवंश को देख गदगद हुई निरीक्षण को आई खंड विकास अधिकारी ज्योति बाला। प्रसन्न होकर व्यवस्थाएं और भी अधिक बेहतर बनाने के लिए अपनी तरफ से दिया तीन हजार रुपये का दान। 

हुआ यूँ कि, बिनोली ब्लाक की खंड विकास अधिकारी ज्योति बाला गाँव जिवाना गुलियान में निरीक्षण के लिए पहुंची तो उन्होंने सबसे पहले गौशाला में मौजूद गौवंश के चारे की व्यवस्था, साफ सफाई तथा स्वास्थ्य के बारे में जायजा लिया । सब कुछ संतोषजनक मिलने पर उन्होंने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव को उनके सेवाभाव और देखरेख की सराहनीय बताया, फिर भी व्यवस्थाएं और भी बेहतर बनाने हेतु कोई कसर बाकी न रखने का आह्वान किया और कहा कि, सौभाग्य है कि, गौवंश की सेवा और देखरेख का आपको मौका मिला है। 

आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि, गौशाला में किसी भी गौवंश को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ग्राम प्रधान विपिन सोलंकी व ग्राम पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार का उत्साह बढाते हुए उन्होंने कहा कि, अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ऐसे ही करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय पहुंचकर अभिलेखों की जांच की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। यहाँ भी व्यवस्थित व अपडेटिड फाइलें देख उन्होंने खुशी जाहिर की तथा ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के सफल प्रयास को देखते हुए अपनी ओर से गौवंश हेतु तीन हजार रुपये दान में दिए। 

बीडीओ ज्योति बाला द्वारा दान देने और गौशाला की व्यवस्था की प्रशंसा से जहां ग्राम प्रधान उत्साहित हैं, वहीं उन्हें उम्मीद है कि, इसबार भरपूर मात्रा में क्षेत्र के किसान भी भूसा दान में बढ चढकर हिस्सा लेंगे।