प्रथम बार गर्भ धारण करने वाली महिलायें प्रधानमंत्री मात. वंदना योजना के लाभ हेतु आनलाइन आवेदन करें : सीएमओ

प्रथम बार गर्भ धारण करने वाली महिलायें प्रधानमंत्री मात. वंदना योजना के लाभ हेतु आनलाइन आवेदन करें : सीएमओ

उरई(जालौन)।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1 जनवरी 2017 से प्रथमवार गर्भवती होने वाली सभी महिलाओं को आर्थिक पोषण एवं उचित देखभाल के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रारम्भ की गयी। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को योजनान्तर्गत बेहतर देखभाल हेतु व आर्थिक लाभ दिलाये जाने हेतु कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के निर्देशन पर प्रथमवार गर्भवती महिलाओं और हाल ही मे मां बनी महिलाओं को 5000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है ये 5000 रुपये की धनराशि सरकार द्वारा डीबीटी प्रणाली के माध्यम से साभावी महिला के बैंक खाते में तीन अलग-अलग बिलों में दी जाती है जिसमें पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए पांच हजार रुपये गर्भवती के बैंक खाते में दिए जाते हैं. इसकी पहली किश्त 1000 रूपये गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर गर्भवती महिला का पंजीकरण होने पर दिया जाता है, जबकि दूसरी किश्त 2000 रुपये 180 दिनों के अंदर और कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दिए जाते हैं. तीसरी किश्त 2000 रुपये की प्रसव के बाद और शिशु के प्रथम टीकाकरण का चक्र पूर्ण होने पर मिलते हैं. इस योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलता, जो किसी भी केंद्रीय या फिर राज्य सरकार के उपक्रम से जुड़ी हुई हैं। योजना प्रारंभ होने से अभी तक जनपद जालौन से 48.395 महिलाओं को योजना से लाभान्वित कराया जा चुका है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन. डी. शर्मा ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है, यानी की लाभार्थी खुद ही ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए लाभार्थी को www.Pmmvy-cas.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करके आवेदन करना होगा. साथ ही जो लोग आनलाईन आवेदन करने में असमर्थ हो वो पूर्व कि तरह भी अपनी क्षेत्रीय आशाबहू के माध्यम से भी अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में ही योजना से सम्बंधित कार्यों हेतु .पी.एम. एम. बी. बाई. सेल स्थापित है, यदि किसी लाभार्थी को योजना से समन्धित कोई जिज्ञासा हो तो वो कार्यालय से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। साथ ही राज्य स्तर से संचालित योजनागत हेल्पलाईन नंबर 104 पर भी फोन कर सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त नागरिकों से अपील है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथमवार गर्भवती /प्रसूता महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीधे आनलाईन आवेदन कर अथवा आशा के माध्यम से आवेदन कर 5000 रुपये का लाभ उठायें तथा अपनी बेहतर देखभाल करें।