हाईकोर्ट के निर्णय के बाद स्थानीय निकाय चुनाव का रास्ता साफ
••कोर्ट आदेश का अध्ययन कर शीघ्र ही राज्य सरकार की अनुमति को भेजा जा सकता है प्रस्ताव
लखनऊ | हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण किया रद्द | जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए दिए आदेश |
लखनऊ पीठ ने अपने फैंसले में राज्य सरकार की ओर से 2017 के सर्वे को ओबीसी आरक्षण का आधार मानने तथा इसी सर्वे को ट्रिपल टेस्ट माने जाने संबंधी प्रस्ताव को भी नहीँ माना |
समझा जाता है कि, हाईकोर्ट के फैसले के बाद इसका बारीकी से अध्ययन करते हुए तथा संबंधित प्रदेश में बदली हुई आरक्षण प्रक्रिया में सुधार के साथ ही इसी सप्ताह चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने संबंधी प्रस्ताव राज्य सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा जा सकता है |