पालिका अध्यक्ष व सभासदों का कार्यकाल समाप्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।

पालिका अध्यक्ष व सभासदों का कार्यकाल समाप्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।

इसरार अंसारी

 मवाना  मंगलवार को मवाना नगर पालिका परिषद द्वारा तहसील रोड़ स्थित आरओ वाटर प्लांट के ऊपर सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर परिषद के 25 सालों के सभासद का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद के नवागत ईओ राजीव कुमार जैन ने अध्यक्ष मौहम्मद अय्यूब को पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस दौरान सभी सभासदों को भी शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी लोगों को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि मेरा 5 साल का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है। विधि के अनुसार आज के बाद मैं निवर्तमान चेयरमैन हो गया हूं लेकिन मवाना नगर की जनता के लिए मैं दिन-रात तत्पर रहूंगा जिस तरह से मैंने चेयरमैन रहते हुए कार्य किए हैं। उसी तरह से जीवन भर मवाना नगर की जनता की सेवा के लिए समर्पित हूं और हमेशा रहूंगा। बीते पालिका बोर्ड की तुलना में यह 5 साल के इस कार्यक्रम में सबसे अच्छा बोर्ड साबित हुआ है पूरे 5 साल किसी की ओर से भी किसी के प्रति किसी तरह का विरोध नहीं किया गया। पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब कालिया ने कहा कि 2 साल कोरोना कॉल में बीतने के बावजूद उधर भारतीय पालिका कार्यक्षेत्र में जो विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के कराए गए हैं पहले कभी नहीं हुए जिसका रिकॉर्ड पालिका में मौजूद है अगर 2 वर्ष वैश्विक महामारी मेला गुजरते तो नगर में और बहुत कुछ कार्य होना बाकी रह गया। इस तरह का कार्य नहीं हुआ जिससे मवाना नगर की बदनामी हो यह पूरा बोर्ड पूर्ण रूप से समर्थन करने वाला था। मोहम्मद अयूब ने सभी सभासदों को इस बारे में बधाई दी और आभार प्रकट किया। सभा को संबोधित करते हुए नवागत राजीव जैन ने बताया कि मैं अभी कार्यकाल संभालने आया हूं नगर पालिका के बारे में मैंने बहुत सुना है। मवाना नगरपालिका जल्द ही उत्तर प्रदेश में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत की जाएगी इस दौरान सभी पार्टी के सभासदों ने दी सभा को संबोधित किया। वक्ताओं ने पूर्व ईओ सुनील कुमार सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि सुनील कुमार सिंह कोरोना काल के दौरान मवाना रहे उन्होंने यहां ईओ बनकर नहीं मवाना के बेटे बनकर काम किया है। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मौहम्मद अय्यूब,अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन, जेई मूलचंद सिंह,नामित सभासद सुभाष दीक्षित,सभासद सलेकचंद,अमीर आजम भूरा,हाफिज इकरामुदीन,मैंबर फैय्याज,सभासद धर्मपाल चौहान,कार्यालय अधीक्षक लाखन चौहान,वर्क सुपरवाइजर साजिद मौहम्मद,चेयरमैन पुत्र नबी हसन अय्यूब,संजय चौहान,देवेंद्र मान, बालिका प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष नूर मोहम्मद रियाजुद्दीन मलिक शोएब कुरैशी कुणाल चौहान आदि मोजूद रहे।