चित्रकूट-22 दिसम्बर को जनपद में ओम महामंत्र उच्चरण एवं वंदेमातरम का बनेगा रिकार्ड।

चित्रकूट-22 दिसम्बर को जनपद में ओम महामंत्र उच्चरण एवं वंदेमातरम का बनेगा रिकार्ड।

चित्रकूट: धर्मनगरी चित्रकूट में आगामी 22 दिसम्बर को ओम महामंत्र का उच्चारण और वंदेमातरम गायन का रिकार्ड बनाने का संकल्प ओम मण्डली शिव शक्ति अवतार सेवा संस्थान ने लिया है। इसके लिए व्यापक तैयारियों के साथ पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गयी हैं। 

   धर्मनगरी स्थित राष्ट्रीय रामायण मेला में ओम मण्डली शिव शक्ति अवतार सेवा संस्थान की बैठक में मुख्य आयोजक बांदा के बृजेश शिवहरे ने बताया कि धर्मनगरी चित्रकूट को श्री राम की तपोस्थली के रूप में वर्णित किया जाता है, किन्तु इस क्षेत्र का कण-कण बाबा भोलेनाथ का दास है। भगवान श्रीराम ने भी चित्रकूट में रहने के लिए भाई लक्ष्मण को अनुमति प्राप्त करने के लिए ब्रम्हपुरी भेजा था। ब्रम्हनाथ के प्रथम अक्षर रा और ओम की उत्पत्ति चित्रकूट से ही हुई है। आगामी 22 दिसम्बर को चित्रकूट में ओम महामंत्र का उच्चारण और वंदेमातरम गायन का रिकार्ड बनाने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आयोजक बृजेश शिवहरे ने वरिष्ठ पत्रकार एवं चित्रकूट क्षेत्र के विशेष जानकार संदीप रिछारिया से मुलाकात की और कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा निर्धारित की गयी। 

   इस मौके पर दिगम्बर अखाडे के महंत दिव्य जीवन दास महाराज समेत तमाम लोग मौजूद रहे।