चित्रकूट-भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक लाभार्थी को मिले जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ - लवकुश।
चित्रकूट: चित्रकूट में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को छः स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक लाभार्थी को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके तहत विकसित भारत यात्रा गाँव-गाँव और घर-घर जा रही है। जिससे जन जन को जागरूक होकर जातिवादी, वंशवादी पार्टियों की राजनीति को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक तुष्टीकरण की पॉलिटिक्स को खत्म करना है। साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने और कराने का संकल्प लेना है। पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य गांव, गरीब के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुचाना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता संकल्पित प्रयास करके घर-घर सम्पर्क करें और जनकल्याण की योजनाओं को लागू कराने में सहभाग करें। मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि भाजपा नीत एनडीए गठबंधन लोककल्याण के लिए संकल्पित प्रयास कर रहा है। जिला प्रशासनिक प्रमुख विकसित भारत संकल्प यात्रा आलोक पाण्डेय ने कहा कि गरीब, किसान, महिला और युवा का कल्याण करने की पीएम मोदी की गारण्टी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा चार ब्लॉक के 260 से अधिक गांवों तक पहुंच चुकी है। जिला मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी विभाग एक स्थान पर एकत्र होकर लाभार्थियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं।
इस मौके पर रामनगर ब्लॉक प्रमुख गंगाधर मिश्र, अखिलेश रैकवार, श्रवण पटेल, लवकुश श्रीवास, दुर्गेश शुक्ला, रमाकान्त पांडेय, प्रदीप सिंह, मोनू मिश्रा, घनश्याम पटेल, महेश पांडेय, बृजलाल सविता आदि मौजूद रहे।