फौजी के घर से चुराई गई दोनाली समेत चोर गिरफ्तार, चोरी की तीन घटनाओं का हुआ खुलासा।

फौजी के घर से चुराई गई दोनाली समेत चोर गिरफ्तार, चोरी की तीन घटनाओं का हुआ खुलासा।

चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में एसओजी और कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लाइसेंसी बंदूक, कारतूस, 1.5 लाख रुपये मूल्य के जेवर और नगदी बरामद की गई।

यह घटना 19 अगस्त 2024 की है, जब फौजी रामलखन यादव ने पुलिस को सूचित किया था कि अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में कोतवाली कर्वी में मामला दर्ज किया गया था। चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस और एसओजी की टीम ने सुरागों का पीछा करते हुए सोमवार को बन्धोईन बन्धे के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी पहचान दीपक गुरु (कछारपुरवा, कोल गदहिया, कोतवाली कर्वी) और भानू प्रताप उर्फ लल्ला मिश्रा (सूफा, थाना चरखारी, जनपद महोबा) के रूप में बताई। पुलिस पूछताछ में इन शातिर चोरों ने खुलासा किया कि वे और उनके साथी राजकुमार कोरी उर्फ छोटू और राजू अहिरवार, दोनों महोबा के निवासी, मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। उन्होंने अगस्त और अक्टूबर 2024 में फौजी के घरों और भीम सिंह के घर में चोरी की थी। चोरी की गई संपत्ति को आपस में बांटने के साथ-साथ कुछ सामान बेच भी दिया था।

इस सफलता में शामिल टीम के सदस्य एसओजी के प्रभारी निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह, अपराध निरीक्षक लाखन सिंह, उपनिरीक्षक अंशुल कुमार, और अन्य पुलिसकर्मी।

यह गिरफ्तारी पुलिस की कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है, जिसने न केवल चोरी की घटनाओं का खुलासा किया बल्कि शहरवासियों के बीच सुरक्षा का एहसास भी कराया।