अयोध्या श्रीराम मंदिर की वर्षगांठ पर भव्य श्रीराम कथा कलश यात्रा निकली।

चित्रकूट। श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बुधवार को शंकर बाजार स्थित गुप्ता मैरिज हॉल से श्रीराम कथा की कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा पटेल तिराहा से कथा स्थल तक भव्य रूप में सजाई गई, जिसमें साधु-संतों, झांकियों, हाथी-घोड़ों और डीजे की धुन पर श्रद्धालु झूमते-गाते नजर आए।
कलश यात्रा का शुभारंभ श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक जय श्रीराम के नारों के साथ किया। यात्रा में श्रीराम दरबार और श्रीराधा-कृष्ण की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। आयोजक अभिषेक पहारिया ने बताया कि यात्रा के समापन पर गुप्ता मैरिज हॉल में कलशों की स्थापना की गई।
कथा का वाचन गुरुवार से आरंभ होगा, जिसमें कथावाचिका माधवी श्रद्धालुओं को राम कथा रसपान कराएंगी। प्रतिदिन दोपहर 12:30 से शाम 4:30 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन कथा वाचिका "मानस महात्म्य" और "संत गुरु की महिमा" का वर्णन करेंगी।
इस मौके पर पूर्व सांसद आर.के. सिंह पटेल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, व्यापारी नेता ओम केशरवानी, विष्णु गुप्ता, डॉ. रचित पांडेय, बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, गायत्री शक्तिपीठ के देवीदयाल यादव, और पहारिया परिवार के अन्य सदस्य समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बना दिया। श्रद्धालुओं ने आयोजन की भव्यता की सराहना की और भगवान श्रीराम के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।