किसानों की समस्याओं के समाधान पर जिलाधिकारी ने दिया जोर।

चित्रकूट। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को गहनता से सुना और उनका गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में बंदरों की समस्या है, वहां पिंजरे लगाकर उन्हें पकड़ने और जंगलों में छोड़ने की व्यवस्था की जाए। साथ ही किसानों को सलाह दी कि वे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और खतौनी के माध्यम से जनसेवा केंद्र या ऐप पर अपनी फार्मर रजिस्ट्री आईडी अवश्य बनवाएं। उन्होंने किसानों से इस प्रक्रिया को अन्य किसानों तक पहुंचाने की अपील भी की।
बैठक में भाकियू सदर तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने जिला कृषि उत्पादन मंडी समिति में किसानों के लिए बनाई गई नीलामी चबूतरों पर व्यापारियों के कब्जे का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी उपज रखने के लिए स्थान नहीं मिल रहा है। जिलाधिकारी ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने और मौके पर जाकर समस्या का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राजकुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र, खाद एवं विपणन अधिकारी अविनाश झा, क्षेत्रीय वनाधिकारी हरिशंकर सिंह सहित कई अन्य अधिकारी और किसान नेता उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे किसानों की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
किसानों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि प्रशासन की सक्रियता से उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।