मायावती का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया बसपा जिलाध्यक्ष बोले- बाबा साहब का अधूरा मिशन पूरा करेगी बीएसपी

मायावती का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया  बसपा जिलाध्यक्ष बोले- बाबा साहब का अधूरा मिशन पूरा करेगी बीएसपी

चित्रकूट। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन बुधवार को धूमधाम से जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर "बाबा साहब का मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा" का नारा गूंजा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शिवबाबू वर्मा ने मायावती के कार्यकाल को याद किया। उन्होंने कहा कि जब मायावती मुख्यमंत्री थीं, तब दलित, पिछड़े, गरीब, आदिवासी और सर्व समाज के हितों को प्राथमिकता देते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गईं। आज भी देश की अन्य सरकारें इन योजनाओं की नकल कर रही हैं, लेकिन उनकी नीयत और नीति स्पष्ट न होने के कारण जनता को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का मिशन अभी अधूरा है और इसे पूरा करने के लिए बसपा पूरी ताकत से काम कर रही है। बसपा कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में बसपा नेता लल्लू प्रसाद निषाद, पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह पटेल, मंडल प्रभारी मान सिंह कुशवाहा, रामलखन निषाद, जमुना प्रसाद पाल, कौशलेंद्र कुमार, अखिलेश वर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य:

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पार्टी की विचारधारा और मायावती के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना था। साथ ही, बाबा साहब अंबेडकर के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए बसपा के संकल्प को दोहराया गया।

मायावती के कार्यकाल की खास योजनाएं:

दलितों और पिछड़े वर्ग के लिए विशेष योजनाओं का क्रियान्वयन।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम।

शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार।

कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा से भरे कार्यकर्ताओं ने बसपा के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।