चित्रकूट: रेलवे द्वारा पैदल आवागमन मार्ग बंद, व्यापारियों ने जिलाधिकारी से किया वैकल्पिक रास्ते की मांग।

चित्रकूट ब्यूरो: जिले के मुख्यालय स्थित ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग के पास पैदल आवागमन के लिए बने रास्ते को रेलवे ने बाउंड्री वॉल लगाकर अचानक बंद कर दिया है। इस कदम के बाद क्षेत्र के नागरिकों और व्यापारियों में हलचल मच गई है। लोग अब इस बदलाव से खासी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, खासकर उन पैदल यात्रियों को, जो इस रास्ते का इस्तेमाल रोजाना अपनी जरूरतों के लिए करते थे।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि रेलवे द्वारा मार्ग बंद करने के कारण क्षेत्र दो भागों में बंट गया है। अब न तो पैदल यात्रियों के पास कोई वैकल्पिक मार्ग है और न ही व्यापारियों के लिए व्यापारिक गतिविधियाँ सुचारू रूप से चलाने का रास्ता दिखाई दे रहा है।
इस मुद्दे पर व्यापारी संगठनों ने जिलाधिकारी से संपर्क किया और 100 से अधिक व्यापारियों के हस्ताक्षरों के साथ एक मांग पत्र सौंपा। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से तुरंत एक वैकल्पिक पैदल मार्ग बनाने की अपील की। उनका कहना था कि इस मार्ग के बंद होने से पैदल यात्री और व्यापारी दोनों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी ने व्यापारियों की मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और रेलवे अधिकारियों से इस संबंध में बात करने की बात कही है।
इस मौके पर व्यापारी प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ व्यापारी पी.डी. गुप्ता, समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य हिमांशु गुप्ता, रेल बोर्ड परामर्श समिति के सदस्य संतोष पप्पू जायसवाल और महेन्द्र गुप्ता समेत अन्य व्यापारियों की मौजूदगी रही।
व्यापारियों और नागरिकों की उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा, जिससे उनका जीवन फिर से सामान्य हो सके।