सुभाष चैलेंज कप में झांसी की शानदार जीत, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव का जन्मदिन मनाया गया।

चित्रकूट ब्यूरो: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के 22वें सुभाष चैलेंज कप 2024-25 का दूसरा सेमीफाइनल मैच बुधवार को झांसी और कानपुर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में झांसी ने 80 रनों से कानपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मौके पर झांसी की शानदार जीत के साथ-साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए झांसी ने निर्धारित 25 ओवरों में 6 विकेट खोकर 216 रन बनाए। झांसी के बल्लेबाज उत्कर्ष ने 65 रन और संजय ने 58 रन की शानदार पारियां खेली। कानपुर के गेंदबाज करण ने तीन और नीरज ने एक विकेट लिया। जवाब में 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर की टीम 24.1 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई। कानपुर के बल्लेबाज प्रियांशु ने 33 और शुभम ने 28 रन बनाए। झांसी के गेंदबाज संजय ने चार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई, जबकि अनुज ने एक विकेट लिया।
इस शानदार प्रदर्शन के बाद झांसी ने मैच को 80 रनों से जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी झांसी के गेंदबाज संजय को चुना गया।
इस बीच, कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव का जन्मदिन भी खेल जगत के सितारों और उपस्थित अधिकारियों द्वारा मनाया गया। जिला पंचायत कार्यालय में पहाड़ी ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल और अपर मुख्य अधिकारी सुधीर की उपस्थिति में जन्मदिन की खुशी साझा की गई।
इस आयोजन में मधुरेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक अग्रवाल, अनिल कुमार, अशोक कुमार, सौरभ नाहर, लोकेश सिंह, दीपक मिश्रा, अनुराग, आदेश, फिरोज अंसारी, रानू समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।