पुलिस अधीक्षक ने मानिकपुर में पुलिस मेस भवन का उद्घाटन, चैकिदारों को वितरित किए कंबल।

पुलिस अधीक्षक ने मानिकपुर में पुलिस मेस भवन का उद्घाटन, चैकिदारों को वितरित किए कंबल।

मानिकपुर, चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मानिकपुर थाना परिसर में नवनिर्मित पुलिस मेस भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सर्दी से बचाव के लिए ग्राम चैकिदारों को कंबल भी वितरित किए, ताकि ठंड में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

उद्घाटन समारोह का आयोजन वैदिक मंत्रोच्चार और पूजन-अर्चन के साथ हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले के जर्जर भवन में पुलिसकर्मियों के लिए भोजनालय की समुचित व्यवस्था नहीं थी। अब शासकीय निधि और जन सहयोग से बनाए गए इस नए भवन में सभी पुलिसकर्मी एक स्थान पर सहभोज कर सकेंगे, जो उनकी कार्यशक्ति को और बेहतर बनाएगा।

सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने ग्राम चैकिदारों को कंबल वितरित करने की पहल की, ताकि वे ठंड में राहत पा सकें।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अरविंद कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, मानिकपुर उपजिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, मऊ क्षेत्राधिकारी यामीन, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु फहद अली, मानिकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह, आरआई शिवनारायण सिंह, पहाड़ी प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह और कई अन्य अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह पहल पुलिस प्रशासन की सामाजिक जिम्मेदारी और स्थानीय लोगों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है, जो न केवल पुलिसकर्मियों के कार्य वातावरण को सुधारने का काम कर रही है, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।